Sakat Chauth will be celebrated on 10 January 2023. On the day of Sakat Chauth, mothers keep a waterless fast for their children and pray for their long life. On this day, the method of making Til Kuta has been told in Prasad, hence it is also called Tilkuta Chauth. It is believed that as a result of this fast, the seeker gets the boon of wealth, prosperity and increase in intelligence. There is special importance of offering Tilkut on this day, hence it is also called Tilkut Chaturthi. Let us know what food is offered to Ganesha on this day.
सकट चौथ 10 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी. सकट चौथ के दिन माताएं अपनी संतान के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. इस दिन प्रसाद में तिल कुटा बनाने का विधान बताया गया है इसलिए इसे तिलकुटा चौथ भी कहा जाता है. मान्यता है कि इस व्रत के परिणाम स्वरूप साधक को धन लाभ, समृद्धि, बुद्धि में वृद्धि का वरदान प्राप्त होता है. इस दिन तिलकुट भोग में करने का विशेष महत्व है, इसलिए इसे तिलकुट चतुर्थी भी कहा जाता है. आइए जानते हैं इस दिन गणेश जी को क्या भोग चढ़ाया जाता है.
#SakatChauth2023 #SakatChauthBhog